चोटी काटने वालो का पूरा सच आया सामने.....Click here

राजस्थान के नागौर और बीकानेर के बीच एक तहसील है, नोखा. 12 और 13 जून की दरम्यानी रात नोखा के पास हियादेसर गांव में उमा अपनी बच्ची को लेकर छत पर सोई हुई थीं. आधी रात के करीब उमा ने हल्ला मचाना शुरू किया. उनकी बच्ची के चेहरे पर पीला रंग लगा हुआ था. उमा के बाल काट लिए गए थे. उनके शरीर पर त्रिशूल का निशान बन चुका था. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. अंत में पुलिस ने इसे असामाजिक तत्वों का काम बता कर मामला खत्म कर दिया. घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इस बीच पास के गांवों से ऐसी ही घटनाओं की खबरें आने लगीं.
Rajsthan’s hair cutting rumour is perfect example of mass hysteria
चोटी काटने वालो का नमूना

अनजान आदमी महिलाओं के बाल काट कर ले जाने लगा. धीरे-धीरे मामले में नई बातें जुड़ने लगीं. मसलन बाल काटने वाला मक्खी बन कर उड़ जाता है. बाहर से ऐसे कोई पचास लोगों का गैंग आया हुआ है. या ये एक साधुओं की बड़ी टोली है. ये अलग-अलग टीम में बंट कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. हर बार पीड़ित द्वारा बाल काटने वाले का जो हुलिया बयान किया जाता, वो पिछले ब्योरे से बहुत अलग होता. लेकिन पहले सोशल मीडिया और फिर अखबार और टीवी के जरिए यह अफवाह फैलती रही.
IMG-20170708-WA0017
पिछले एक महीने में बाल काटने की घटनाएं जैसलमेर से लेकर सिरोही तक, नागौर से जयपुर तक फ़ैल गई. मतलब एक महीने के भीतर लगभग देश के सबसे बड़े सूबे के दो-तिहाई हिस्से में इस किस्म की घटनाएं होने लगीं. हालात ये बन गए हैं कि लोग रात को पहरेदारी पर लगे हुए हैं. ये घटनाएं रुक नहीं रही हैं. पिछले 12 दिन में अकेले जयपुर जिले में 50 से ज्यादा ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. माहौल को देख कर इस घटना पर गाने भी बन गए हैं.
ओ काईं हुग्यो सुनले संवारा, आज्या तू संसार में 
छोरा-छोरी घर में सुता चोटी काटे रात में 


संदिग्ध दिखने वाले हर आदमी को पीटा जा रहा है. जेब में सिन्दूर या कुमकुम रखना, बीफ रखने जितना ही खतरनाक हो चुका है. जोधपुर-बाड़मेर सीमा पर स्थित मीठड़ा खुर्द गांव की लाखोलाई नाडी वाली भीलों की ढाणी में डर के मारे लोगों ने बिल्ली को मार दिया. जोधपुर के भोपालगढ़ में लोग घर में बिल्ली के आने पर गंगाजल का छिड़काव करने में लग गए हैं.
बिल्ली अपनी संदिग्ध छवि से हमेशा परेशान रही है. ऐसा आज से नहीं है. मध्यकाल के फ्रांस में किशोर लड़कियों को कॉन्वेंट के हवाले करने का चलन था ताकि वो नन के तौर पर अपने जीवन को जीज़स की सेवा में लगा सकें. इनमें से ज्यादातर लड़कियों को उनकी मर्जी के खिलाफ कॉन्वेंट में धकेला जाता था. इसी दौरान फ्रांस के एक कॉन्वेंट में एक नन ने बिल्ली जैसी आवाज निकालनी शुरू कर दी. अगले दिन कॉन्वेंट में मौजूद कई ननों ने अपने आप को ‘म्याऊं-म्याऊं’ की आवाज निकालते पाया. फिर क्या था, एक तय समय पर ये लोग एकजुट होतीं और घंटों बिल्ली की आवाज निकाला करतीं. इससे आस-पास लोगों में दहशत फ़ैल गई. अंत में फ़ौज को मदद के लिए बुलाना पड़ा. फ़ौज ने ननों को कोड़े लगाने की धमकी दी और अचानक से बिल्ली की आवाजें आनी बंद हो गईं.
यह ‘मास हिस्टीरिया’ में दर्ज किया गया सबसे पुराना केस है.
mass
लेकिन मध्यकाल से अब तक अनगिनत मौके ऐसे आए हैं कि जब हमारा समाज मास हिस्टीरिया या सामूहिक पागलपन का शिकार हुआ है. इतिहास की अलमारी में सबसे दिलचस्प वाकया 1518 की जुलाई का है. होली रोमन एम्पायर के स्ट्रासबर्ग के बाजार में एक महिला खरीदारी के लिए आई हुई थी. उसने अचानक अपने बाल खोले, कपड़े उतारे और नाचने लगी. धीरे-धीरे यह एक छूत की बीमारी की तरह फैलने लगा.
शाम होने तक स्ट्रासबर्ग की सड़कों पर 400 से ज्यादा लोग नाच रहे थे. कई लोगों ने यह कहते हुए नाच रहे लोगों की हौसला अफज़ाई करनी शुरू कर दी कि थकने पर अपने आप रुक जाएंगे. यह चीज रुकी नहीं. एक दिन, दो दिन… करते-करते यह सब हफ़्तों चलता रहा. लोग नाचते-नाचते गिर जाते, फिर खड़े होते और नाचने लगते. नाचते लोगों की वजह से यातायात में बाधा न आए, इसके चलते उनके लिए ख़ास स्टेज बनाया गया. वहां संगीत की व्यवस्था भी की गई, ताकि लोगों को नाचने में सहूलियत रहे. जब कई लोग हार्ट अटैक के चलते मरने लगे, तब जाकर नाच रहे लोगों को रोका गया और इसके लिए उनके हाथ-पैर बांध देने पड़े.
IMG-20170708-WA0022
आखिर मास हिस्टीरिया क्या बला है? अचानक से इतने लोग एक साथ अजीब हरकतें क्यों करने लगते हैं? जयपुर के मनोचिकित्सक गौरव राजेंद्र बताते हैंः
“मास हिस्टीरिया के ज्यादातर मामलों में अफवाह बिना किसी उद्देश्य के फैलाई जाती है. यह एक बर्फ की गेंद जैसा है. जैसे कि बर्फ की एक छोटी सी गेंद हम ढलान से लुढ़काते हैं तो उस पर तेजी से और बर्फ चिपकती जाती है. धीरे-धीरे यह और बड़ा रूप लेती जाती है. इसे अंग्रेजी में स्नो बॉल इफेक्ट कहते हैं.”
अक्सर ऐसी अफवाह, जो पहले से हमारी मान्यता में हो, तेजी से फैलती है. बाल काटने के मामले में ही लें तो सिंदूर, कुमकुम, बाल काटना या फिर त्रिशूल के निशान हमें सहज ही यह भरोसा दिला देते हैं कि यह किसी किस्म की तांत्रिक क्रिया का नतीजा है. जब ऐसी कोई घटना होती है तो सबसे पहले इस पर वो लोग भरोसा करते हैं, जिनके मन में इस किस्म का डर पहले से मौजूद हो. फिर इस किस्म की घटनाएं एक से ज्यादा बार होती हैं. इसके बाद यह बड़े पैमाने पर फ़ैल जाती हैं. मसलन जर्मनी के एक कॉन्वेंट में 15वीं सदी में एक नन ने लोगों को काटना शुरू कर दिया. अगले कुछ दिनों में कॉन्वेंट की कई ननों को यही बीमारी हो गई. जर्मनी से शुरू हुई यह घटना हॉलैंड और इटली के कई कॉन्वेंट में फ़ैल गई.
सबसे ख़ास बात ये है कि इस किस्म की घटनाओं के शिकार ज्यादातर वो लोग होते हैं, जो पहले से किसी न किसी किस्म के मानसिक रोग से ग्रस्त हों. अक्सर हमारा रवैया मानसिक रोगों के प्रति हिकारत का ही रहता है. हम न तो उनकी पहचान करना चाहते हैं और न ही इलाज. जब ये रोग सतह पर आ जाते हैं तो हम जरूरी डॉक्टरी सलाह लेने की बजाए अंधविश्वास में फंस जाते हैं. ऐसे लोग जिनके साथ इस किस्म का इतिहास रहा है वो बड़ी आसानी से मास हिस्टीरिया की चपेट में आ जाते हैं.
डॉ. गौरव कहते हैंः
“हमारे समाज में महिलाओं के पास खुद की बात कहने या अपनी भावना जाहिर करने की बहुत जगह नहीं होती है. ग्रामीण समाज में तो स्थिति और भी बुरी है. ग्रामीण महिलाओं की बात को उनके घरों में भी कोई ख़ास तवज्जो नहीं दी जाती है. ऐसे में उनके भीतर पल रही भावनाएं और कुढ़न एक किस्म की कुंठा का रूप ले लेती है. ऐसी घटनाएं इन कुंठाओं को बाहर निकालने के लिए, अपनी ओर तवज्जो खींचने के लिए मौका होती हैं.”
भरोसा बहुत धोख़ेबाज़ शब्द है. यह हमें चीजों को तार्किक तरीके से देखने से रोकता है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हम आपको सिर्फ 16 साल पीछे लेकर जाना चाहते हैं. मई 2001 में राजधानी दिल्ली में काले बंदर की अफवाह ने भी मास हिस्टीरिया का रूप ले लिया था. लोगों ने सूरज ढलने के बाद घर से निकलना बंद कर दिया था. हेल्मेटधारी काले बंदर के हमले में तीन लोग मारे गए थे. 100 से ज्यादा लोग काले बंदर के हमलों के शिकार हुए थे. लोगों के शरीर पर नाखून और दांतों के निशान मिले. उस समय दिल्ली पुलिस के पास भी कोई सुराग नहीं था. बाद के अध्ययनों से साफ़ हुआ कि यह मास हिस्टीरिया है.
यह बात आपके गले थोड़ी मुश्किल से उतरेगी लेकिन साधुओं का कोई झुंड नहीं है, जो बाल काट रहा है. जिन लोगों के साथ यह घटना हो रही है, उन्हें किसी तांत्रिक की नहीं, बल्कि डॉक्टर की जरूरत है. सबसे ख़ास बात, आप इस किस्म की किसी भी अफवाह को आगे न फैलाएं. लोगों को तार्किक तरीके से समझाएं, ताकि इस पागलपन से जल्द से जल्द बाहर निकला जा सके.
Share on Google Plus

About kanu jangid

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();